मल्हार

बाड़ी से 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार… मल्हार पुलिस ने की छापेमारी

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

मल्हार – बाडी में बड़ी मात्रा में महुआ शराब रखकर बेचने वाले एक कोचिया के खिलाफ मल्हार पुलिस ने कार्रवाई की है, जहां आरोपी के कब्जे से पुलिस को 30 लीटर महुआ शराब मिला है जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मल्हार चौकी के स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेटरी में एक आरोपी द्वारा बड़ी मात्रा में महुआ शराब का भंडारण किया गया है जिस पर तत्काल ही मल्हार पुलिस ने गांव में दबिश दी,जहां श्याम कुमार घृत लहरे के बाड़ी में प्लास्टिक के तीन नग जरकिन में 30 लीटर महुआ शराब मिला। जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक छत्रपाल डहरिया,अजय मधुकर, राजेश भारती का विशेष योगदान रहा।

BREAKING