बिलासपुर

बिलासपुर :- धारदार हथियार से गले में वार कर युवक को उतारा मौत के घाट,क्षेत्र में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी में रहने वाले सुखनंदन धुरी की खून से लथपथ लाश आज सुबह ग्रामीणों ने उसी के घर में देखी जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी निवासी सुखनंदन धुरी पिता स्व दीनदयाल धुरी उम्र 36 वर्ष की उसी के ही घर में खुर्सी पर बैठे हुई लाश मिली है, जिसके गले के पीछे किसी धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है।

आशंका जाहिर किया जा रहा है की बीती रात किसी परिचित व्यक्ति के साथ वह शराब पी रहा था शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा और उस अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी जैसे हथियार से गले में वार कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया होगा। मृतक की जिस जगह लाश मिली है उस स्थान पर शराब की खाली शीशी और डिस्पोजल भी मिला है तथा मृतक अपने घर के अंदर खुर्सी पर बैठा हुआ है।

वही जानकारी मिली है की मृतक शराब पीने का आदि था एवं अपने घर में अकेले रहता था। फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING