जुआ खेल रहे 4 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे…मौके से 86 हजार रुपए और ताशपत्ती जब्त
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
जांजगीर चाम्पा – जिले के शिवरीनारायण थाना पुलिस को बीती शाम सूचना मिल की बेलहाखार में कुछ लोग रुपए पैसा का दाव लगाकर काट पत्ती नामक ताश पत्ती से जुआ खेल रहे है की सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जितेंद्र कुर्रे उम्र 42 वर्ष कोडाभाठा थाना पामगढ़, संतोष जांगड़े उम्र 44 वर्ष महका थाना शिवरीनारायण,
मनीराम साहू उम्र 36 वर्ष शिवरीनारायण, सरोज यादव उम्र 21 वर्ष अमोदा थाना नवागढ़ जुआ खेलते पाया गया आरोपियों के कब्जे से कुल रकम 86,700/₹ एवं 52 पत्ती ताश एवं दो नग मोटर साइकिल, 03 नग मोबाईल को जप्त कर लिया गया है, थाना शिवरीनारायण में धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक द्विवेदी, सउनि भुवनेश्वर राठौर, आरक्षक श्रीकांत सिंह, बृजेश लहरे, अर्जुन यादव का सराहनीय योगदान रहा।