खुलासा

2 शातिर चोरो से 15 मोटरसाइकिल बरामद…बाज़ार में कीमत 14 लाख रूपये जप्त, कई क्षेत्रों से की गई थी चोरी

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

महासमुंद – जिले की सरायपाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की आरोपी महेंद्र वैष्णव एवं गोविंद वैष्णव चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिस पर तत्काल पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं थाना सरायपाली से टीम गठित कर रवाना किया गया और आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोटरसाइकिल जिसमें मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 7829. CG 06 GN 4165. CG 06GL 2734 .CG 06 GA 8243. CG 06 GQ 4107 एवं अन्य 10 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर. हीरो एचएफ डीलक्स. बजाज प्लैटिना. सीडी डॉन. होंडा शाइन मोटरसाइकिल कुल जुमला रकम 14 लाख रुपए जप्त कर संदेहियो को धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देकर पूछताछ किया गया जो अपने-अपने मेमोरेंडम में थाना सरायपाली .बसना. सकरा रायगढ़ सारंगढ़ से घूम घूम कर उक्त वाहनों को चोरी करना बताएं आरोपियों महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णो उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहरापाली थाना सरायपाली एवं आरोपी गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बानीगिरोला थाना सरायपाली से पूछताछ पश्चात इस्तगासा क्रमांक 09/23 धारा 41(1 -4)/ 379 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया

कुछ वाहन जो की चोरी के संबंध में थाना सरायपाली में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें

1-अपराध क्रमांक -255/23 धारा 379 में सीजी 06 7829

2-अपराध क्रमांक -256/23 धारा 379 में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 GN 4165

3-अपराध क्रमांक 257/23 धारा 379 में CG06 GL 2734

4-अपराध क्रमांक 258/ 23 धारा 379 में CG06 GA 8243

5-अपराध क्रमांक 259/ 23 धारा 379 में CG06 GQ 4107

उपरोक्त वाहनों में अपराध पंजीबद्ध है जिसका पृथक-पृथक न्यायिक रिमांड लिया गया, उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव गिरेपूंजे के नेतृत्व में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें थाना सरायपाली के निरीक्षक शिवानंद तिवारी. उपनिरीक्षक असरार अली. सहायक उपनिरीक्षक श्रवण दास.सोनचंदडहरिया बलराम साहू. प्रधान आरक्षक 201 स्वाई प्रधान आरक्षक डीएम भोई. आरक्षक अनंत गेण्ड्रे चन्द्रमणी यादव. हितेश .दिनेश बुडेक .भुपेश प्रधान .ओमप्रकाश टंडन एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भुमिका रही

आरोपीगण

1- महेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहरा पाली थाना सरायपाली

2- गोविंद वैष्णव पिता कार्तिक राम वैष्णव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बनी गिरोला थाना सरायपाली

आरोपियों की कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 15 नग मोटरसाइकिल कुल कीमती 14 लाख रुपए जप्त किया गया।

BREAKING