रोड में खड़ी ट्रेलर के ड्राइवर के साथ लूटपाट करने वाले 3 आरोपी चढ़े अकलतरा पुलिस के हत्थे, गिरोह के रूप में डीजल चोरी की घटना को देते थे अंजाम..
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
जांजगीर – रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को अपना निशाना बना कर डीजल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 92 लीटर डीजल और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों को बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाने में बालाघाट निवासी धमेन्द्र मानेश्वर ने 7 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि 06.10.2023 को रात्रि में आल्हा पेट्रोल पम्प अकलतरा के पास ट्रेलर को खड़ी वो कर सोया था। तभी रात्रि करीबन 03 बजे के आस-पास सफेद स्कापियों से 3-4 लोग उतरकर आयें और चालक से मारपीट करते हुए ट्रेलर की टंकी से डीजल को निकाल कर ले गये, और प्रार्थी के पर्स में रखें 1860 लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों कि तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जनकारी मिली कि बगडबरी निवासी अमित भारद्वाज,अजय भास्कर,शिव रजक सहित अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ही घटना को अंजाम दिया है। जिसके ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वही आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों CG-12-AM- 2064 सहित 92 लीटर डीजल बरामद किया है। जिसे जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी, सउनि अरुण सिंह, आर प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, शशीकांत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा