3 वर्ष पहले गायब युवक की हत्या का मामला…पिछले 2 दिनों से खेत में शव के अवशेष ढूंढ रही पुलिस को नही मिली सफलता, अब ऐसे होगी तलाश…

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
मल्हार – दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद भी लापता युवक का शव नही मिल पाया था जिसके बाद अब मृतक के परिजनों की सहमति के बाद निर्णय लिया गया है कि फसल कटने के बाद चिन्हांकित स्थान की खुदाई फिर से की जाएगी तब तक उस स्थान की निगरानी पुलिस व परिजनों के द्वारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मल्हार के वार्ड नंबर 10 में रहने वाला विकास कुमार कैवर्त पिता ईश्वर कैवर्त उम्र 19 वर्ष बीते 3 वर्ष पूर्व अचानक घर से गायब हो गया था जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर विकास का कही पता नही चल पाया जिसके बाद परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्हार चौकी में दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश की जा रही थी, इस बीच मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव को मुखबिर से सूचना मिली की 3 वर्ष पहले गायब हुए युवक की हत्या हो चुकी है और उसके शव को जमीन में दफनाकर ठिकाने लगा दिया गया है। जिसके बाद मल्हार चौकी प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद गायब हुए युवक के हत्यारो की पता तलाश की गई।
जिसके बाद परत दर परत गायब युवक के बारे में मामला सुलझता गया। पुलिस पूछताछ में 2 नाबालिगों ने बताया की युवक की हत्या 4 लोगो ने मिलकर की थी, उन्होंने बताया की युवक को 2020 धनतेरस (दीपावली )के दिन ही रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए हथनी नामक तालाब के पास खेत में दफना दिया गया था। जैसे ही इसकी जानकारी मस्तूरी मल्हार पुलिस को मिली उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए उस जगह की खुदाई के लिए मजिस्ट्रेट तहसीलदार की उपस्थिति में आरोपी संदेहियो के बताए हुए स्थान को चिन्हित कर बुधवार व गुरुवार को दो दिनों तक मजदूरों के द्वारा खुदाई की परन्तु कही भी नर कंकाल होने के सबूत नही मिले। खेत मे पानी भरे होने के कारण खुदाई भी ठीक से नही हो पा रही है चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों से बात कर वस्तुस्थिति से अगवत कराया है जिसके बाद सहमति बनी की फसल कटने के बाद विधिवत खुदाई की जाएगी साथ ही जेल में बंद एक आरोपी व दूसरे राज्य मजदूरी करने गए युवक को मौके में लाया जाएगा तब तक घटनास्थल की निगरानी की जाएगी।