अवैध रूप से खनिज खनन और परिवहन का मामला…जिले में पकड़े गए 17 प्रकरण में वाहन जब्त, प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
जांजगीर-चांपा – कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज उड़नदस्ता टीम द्वारा जिले के बलौदा, पहरिया, अकलतरा, नैला, जांजगीर क्षेत्रों में खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले वाहनो का आकस्मिक जाँच किया गया। निरीक्षण के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 11 प्रकरण (ट्रैक्टर),
चूना पत्थर के 06 प्रकरण (01 हाईवा एवं 05 ट्रेक्टर) के प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले कुल 17 वाहनों को जप्त कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है
तथा अवैध उत्खननकर्ताओं परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।