नशीली दवा खिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला…पुलिस लोकेशन ट्रेस करते पहुँची आरोपी तक
सूर्यप्रकाश घृतलहरे
जांजगीर– नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नाबालिग के परिजनों ने दुष्कर्म कि शिकायत 20 अगस्त को थाने में दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टूंडरा निवासी दिलेश्वर उर्फ निर्मल महंत द्वारा नाबालिग के खाने में नशीली दवाई मिलाकर दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इसी बीच साइबर पुलिस के सहायता से जांजगीर पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर उर्फ निर्मल महंत के लोकेशन का पता चला। जहा रायपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर जांजगीर चांपा लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया इसके बाद जांजगीर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, प्रधान आर तरीकेश पांडे आरक्षक श्रीकांत सिंह, तेरस साहू एवं साइबर सेल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।