अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सायकल सवार को मारी ठोकर,मौके पर हुई मौत,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना

सूर्यप्रकाश घृतलहरे
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव का आज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा निवासी कार्तिक पटेल पिता बड़कू पटेल उम्र 40 वर्ष अपने भतीजे शिवा पटेल पिता तिहारू पटेल उम्र 24 वर्ष के साथ सुबह 10:30 बजे सायकल से अपने ससुराल गोपालपुर घूमने गए थे, जहाँ से कार्तिक और शिवा 3:30 बजे सायकल से गांव जोंधरा लौट रहे थे तभी ग्राम परसोड़ी मोड़ के पास दोनो रुके थे उसी समय ग्राम परसोड़ी तरफ से तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रैक्टर क्र.CG 11 BG 5774 के चालक ने सड़क किनारे खड़े शिवा पटेल को जोरदार ठोकर मार दी जिससे शिवा पटेल के सिर और सीने में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक मौके से भागने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली के साथ आगे जाकर पलट गई और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद शिवा के जिंदा होने की उम्मीद से चाचा कार्तिक और आसपास के लोगो ने तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार शाम हो जाने के वजह से मृतक के शव का पोस्टमार्टम नही हो पाया था पुलिस ने आज सुबह पोस्मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।