पचपेड़ी

अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस जुटी जांच में

सूर्यप्रकाश घृतलहरे

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम भटचौरा में एक महिला ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी वही सूचना के बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भटचौरा निवासी डिकेश्वर कोसले ने पचपेड़ी थाना उपस्थित होकर पुलिस को बताया की वह गांव के पास ही स्थित कालिंदी स्पंज आयरन कंपनी में काम करता है, रोज की तरह मंगलवार सुबह 7: 30 बजे नाश्ता कर कंपनी काम करने चला गया था। जो दोपहर लंच टाइम में वापस खाना खाने अपने घर पहुंचा और दरवाजा अंदर के तरफ धकेला तो देखा की सामने ही उसकी पत्नी लक्ष्मीन बाई कौशले मकान के ऊपर लगे लकड़ी के म्यार में दुपट्टे के सहारे लटक रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद इस घटना की सूचना आसपास के परिजनों और ग्रामीणों के साथ सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया है बताया जा रहा है की मृतिका की शादी 2015 में हुई थी और उनके 2 छोटे छोटे बच्चे भी है मृतिका ने आत्महत्या क्यों की यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगी फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

BREAKING