रायगढ़

11 लाख कीमती चोरी के आभूषणों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार…राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दौरान घटना को दिया था अंजाम

रायगढ़ – घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 11 लाख रुपए के चोरी के सामान और नगदी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन तालाब रोड भगत कॉलोनी निवासी अमन अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की उनके घर से 22 जनवरी की रात अलमारी में रखे सोने की अंगुठी, पेण्डल सेट, चैन, कंगन, चांदी का पायल, बिछिया, बच्चे का चांदी का कडा और नगदी रकम 25 हजार रुपए चोरी हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि नकाब पहन कर एक व्यक्ति द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसपर संदेह और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शिवा नगर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड निवासी आकाश जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसने बताया की 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी जगह कार्यक्रम हो रहा था। उसने प्लानिंग कि इस दिन सभी कार्यक्रम में व्यस्त होंगे तभी वारदात को अंजाम देगा और उसी उद्देश्य से 22 जनवरी को खरसिया जाकर उसने चंदन रोड तालाब स्थित एक पक्के मकान का गेट को राड से तोड़कर अलमारी का लाकर खोलकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 25 हजार की चोरी करना स्वीकार किया।

इसके अलावा आरोपी आकाश जायसवाल ने रायगढ़ के सीएमओ ऑफिस के सामने भगवानपुर के पास 14 जनवरी के रात एक पक्के मकान में सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम करीब 15 हजार की चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात 11 नग सोने की अंगूठी, 02 नग सोने का पेंडल सेट, 02 नग सोने की चैन, 02 नग सोने का कंगन, 03 जोड़ चांदी के पायल, बिछिया, बच्चे का तीन जोड़ी चांदी का कड़ा नकदी 7000 रुपए को जब्त किया है। जिनकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है। जिन्हें जब्त कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिया है। चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में माल मुलाजिम की पतासाजी में सहायक उपनिरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, अशोक देवांगन, आरक्षक कीर्ति सिदार, साविल चंद्रा, सोहन यादव और मुकेश यादव की विशेष भूमिका रही है ।

BREAKING