तूफान की चपेट में आये 2 मछवारे….खूंटाघाट डेम में डूबी नाव, 1 युवक लापता,
नितेश देवांगन
बिलासपुर – जिले के रतनपुर स्थित खूंटाघाट डेम में बुधवार शाम मछली पकड़ने गए 2 मछवारो कि नाव देर शाम आई आंधी तूफान की चपेट में आ गई और नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दौरान नाव में सवार दोनों मछवारो की जान पर बन आई,
जिसमें से एक युवक तो तैरकर डेम से बाहर आ गया लेकर दूसरे युवक का पता नही चल पाया है। घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस एसडीआरएफ की टीम की साथ देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी लेकिन घटना के 12 घण्टे बाद सुबह तक युवक का पता नही चल पाया था।
गौरतलब है कि बुधवार की शाम मछली पकड़ने राहुल कैवर्त और पंकज कैवर्त एक नाव में डेम के अंदर गए थे, तभी मौसम बिगड़ने की वजह से तेज आंधी तूफान शुरू हो गई और उनकी नाव उसकी चपेट में आ गई,
जिससे अनियंत्रित नाव पलट गई। इससे दोनों युवकों की जान पर बन आई दोनों नाव से गिरते ही जान बचाने पानी से बाहर निकलने कोशिश करने लगे, किसी तरह राहुल कैवर्त तो बाहर निकल आया लेकिन पंकज लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।