बिलासपुर

अंडा ठेला लगाने जगह को लेकर हुआ विवाद…एक ने दूसरे को मारा चाकू, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनोचा कालोनी के पास सड़क पर अंडा ठेला लगाने को लेकर दो लोगो के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक ठेले वाले ने दूसरे ठेले वाले के बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ठेठाडबरी निवासी नंद कुमार यादव का छोटा भाई कुश यादव मिनोचा कालोनी के पास अंडा रोल ठेला चलाता है, बीती शाम प्रार्थी अपने भाई के ठेले में गया था, जहां हेमंत सिंह जो भी वही बगल में ठेला लगाता है, उसकी जगह में ठेला लगा रहा था,

जिसे जब प्रार्थी नंद कुमार ने मना किया तो वह भड़क गया और चाकू पकड़कर नंद कुमार के गले मे वार कर दिया, जिससे नंद कुमार लहूलुहान हो गया, आनन फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने हेमंत सिंह के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BREAKING