चांटीडीह बैराज के पास अरपा नदी में तैरती मिली अज्ञात युवक की लाश….पुलिस जुटी जांच में
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के शनिचरी रपटा के पास बैराज के नीचे शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना अंतर्गत शनिचरी रपटा के पास अरपा नदी में बने बैराज के पास शनिवार सुबह आसपास के लोगो ने पानी में तैरते हुए एक लाश देखी
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पानी से शव को निकालकर देखा तो शव पुरानी लग रही थी,वही अज्ञात युवक की उम्र 35 -40 वर्ष लग रही है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शव के के बारे में आसपास के लोगो से पूछताछ की गई लेकिन जिसके बारे में कोई जानकारी हाथ नही लगी है।
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेज दिया गया है। वही सरकंडा पुलिस अज्ञात युवक की पहचान हेतु आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।