पचपेड़ी

पचपेड़ी: मॉर्निंग वॉक में निकले 10 वर्षीय बच्चे को बाइक सवार ने मारी ठोकर…गंभीर रूप से घायल बच्चे की हुई मौत, अपराध दर्ज

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्हा निवासी रोशन केंवट का 10 वर्षीय बेटा सागर केंवट 3 अक्टूबर की सुबह 5 बजे दोस्तो के साथ टहलने निकला था जिसे सुलौनी मेन रोड में मोटर सायकल क्रमांक CG11 BN 3440 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक सामने से चलाते लाकर अपनी चपेट में ले लिया गया, जिससे बच्चे को सिर और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोंटे लगी थी,

जिसे डायल 112 की मदद से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर चोट लगने की वजह से बच्चे की मौत होने पर पचपेड़ी पुलिस ने मो.सा. क्र. CG11 BN 3440 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BREAKING