शराबी पति की प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने की थी आत्महत्या… पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
रायगढ़– नशेड़ी पति के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली महिला के पति को जूट मिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी का दोष सिद्ध होते ही नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोड़ातराई निवासी पायल चौहान 10 सितंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जूटमिल पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की। जिसपर पुलिस को पता चला कि मृतिका का पति गोपाल चौहान शराब का अत्यधिक सेवन करता था और प्रतिदिन शराब पीकर अपनी पत्नी पायल के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करता था।
इस कारण से मृतिका पायल चौहान शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान थी और आत्महत्या करने के लिए विवश हो गई। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पायल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर मामले ने पुलिस ने गोपाल चौहान के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत अपराध क्रमांक 423/2014 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज साथ ही प्रधान आरक्षक विरेंद्र भगत की अहम भूमिका रही।