पचपेड़ी:- आबकारी विभाग ने ग्राम सोन में की छापेमारी, 250 लीटर कच्ची महुआ शराब और 1250 किलोग्राम लहान किया गया जब्त,
बिलासपुर – कलेक्टर के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त प्रभारी मस्तूरी के द्वारा मस्तूरी क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई है, जिसमें कुल 03 प्रकरण में 250 लीटर कच्ची महुआ शराब और 1250 कि.ग्रा. महुआ लहान को जब्त किया गया है। मामले में आरोपी अशोक पिता सुखनंदन गोंड निवासी सोन से 110 लीटर महुआ शराब एवं फूलबाई पति लक्ष्मी राम गोंड निवासी सोन से 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है,
वही सोन थाना पचपेड़ी के शासकीय तालाब किनारे से 80 लीटर महुआ शराब एवं 1250 किग्रा महुआ लहान बरामद किया गया है, जिसमें आब.अधि.की धारा 34(2)59(क) का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में वृत्त मस्तूरी प्रभारी रमेश कुमार दुबे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि पटेल ,आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,ऐश्वर्या मिंज एवं स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,उमेश चौहान,
आबकारी आरक्षक राजेश यादव,श्रीकांत राठौर ,सिद्धार्थ तिवारी का विशेष योगदान रहा।