बाइक चोर गिरोह :- कोटा और तखतपुर पुलिस ने 11 आरोपियों से 12 चोरी की बाइक की जब्त, विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी को देते थे अंजाम,
बिलासपुर – ज़िले में मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सख़्त कार्यवाही करने एसपी ने निर्देश दिए है, उक्त निर्देश के परिपालन में एसडीओपी कोटा के द्वारा तत्काल टीम तैयार कर चोरों पर सतत् निगाह रखा गया जिसमें सफलतापूर्वक कोटा अनुविभाग के थाना तखतपुर एवं कोटा द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर दबिश दी गई और 11 आरोपियों को 12 चोरी के मोटरसाइकिल, बुलेट के साथ गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। वही आरोपियों के ख़िलाफ़ पूर्व में भी अपराध दर्ज होने पर उनको निगरानी बदमाश की सूची में जोड़ा जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:-
तखतपुर थाना
01. दीपक उर्फ राजू कश्यप पिता दूजराम कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 02 तखतपुर
02. पवन उर्फ चंदू पटेल पिता अश्वनी निवासी पाठकपारा तखतपुर
03. आकाश उर्फ अक्कू सिंह ठाकुर पिता रवि ठाकुर निवासी टिकरीपारा तखतपुर
कोटा थाना
01. दीपक सिंह सूर्यवंशी पिता चैन सिंह सूर्यवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी नवगवा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) एवं 7 नाबालिग,