पचपेड़ी

एसपी से शिकायत के बाद पचपेड़ी पुलिस आई एक्शन में..6 अपराधियों पर हुई कार्रवाई, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकुलकारी में अवैध शराब, गांजा बेचने और अशांति फैलाने वाले 6 आरोपियों पर पचपेड़ी पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। ग़ौरतलब है कि गांव के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले इन अपराधियों की करतूतों को लेकर सीधे एसपी साहब से शिकायत की थी और क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा बेचे जाने की जानकारी दी गई थी, जिस पर एसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे,

जिसमें पचपेड़ी पुलिस ने अवैध कृत्यों में संलिप्त 6 आरोपियों पर कार्रवाई की है, जिसमे तेरस यादव उर्फ भुरू पिता छहूरा उम्र 40 साल, अजय यादव पिता घासीराम उम्र 39 साल, मनीराम यादव पिता खिखराम उम्र 40 साल, गंगा प्रसाद धीरही पिता सुखीराम उम्र 53 साल, भोलाराम निराला पिता चैतूराम उम्र 52 साल, सूरज लहरे पिता शिशुपाल उम्र 24 साल सभी निवासी सुकुलकारी पचपेड़ी को गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

BREAKING