जांजगीर चाँपा

अवैध पटाखों का जखीरा चढ़ा पुलिस के हत्थे…3 लोगों के कब्जे से 4 लाख से अधिक का माल जब्त,

जांजगीर– दीपावली से पहले ही पामगढ़ क्षेत्र में खपाने के लिए लाए गए अवैध फटाखों के जखीरे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जहा पामगढ़ पुलिस ने अलग अलग जगहों में दबिश देकर 4,35,624 रुपए के अवैध फटाखा जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगाकोहरौद निवासी खगेन्द्र कौशिक अवैध पटाखा रखा हुआ है। जिसपर पुलिस ने आरोपी के तीन अलग अलग जगहों में दबिश देकर 2 लाख 53 हजार 646 रुपए के पटाखा बरामद किया है।

इसी तरह डोंगाकोहरौद निवासी
शिवचरण कश्यप से कार्टून और प्लास्टिक के बोरी में रखे विभिन्न प्रकार के 62 हजार 317 रुपए के पटाखा पुलिस ने बरामद किया है। वही पामगढ़ निवासी सूरज कुर्रे के कब्जे से 1,19,661 का पटाखे पुलिस ने जप्त किए है। तीनो ही मामलो में पुलिस ने 4,35,624 रुपए के अवैध पटाखा को जब्त पर आरोपियों के खिलाफ धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. सरोज पाटले, रामदुलार साहू, म.प्रधान आर. बालमती यादव, आर. रज्जू रात्रे, सूरज पाटले, भुनेश्वर साहू, विश्वजीत आदिले, टिकेश्वर राठौर , उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा।

BREAKING