बिलासपुर
बिलासपुर: हटाएं गए 2 थानेदार, मस्तूरी में सईद अख्तर तो कोटा थाने की रोशन आहूजा को मिली कमान
बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने थानो में थानेदारी करने वाले 2 निरीक्षकों को लाइन भेज दिया है वही उनकी जगह नए थानेदारों को तैनात किया गया है, जिनमें मस्तूरी थाने से निरीक्षक अवनीश पासवान को हटाकर उनकी जगह निरीक्षक सईद अख्तर को भेजा गया है वही कोटा थाने से निरीक्षक उमेश साहू की जगह प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा को तैनात किया गया है,
इनके अलावा सहायक उपनिरीक्षक ममता दुबे को मस्तूरी से सिविल लाइन और जीवन साहू को लाइन से सिविल लाइन भेजा गया है। ग़ौरतलब है कि इस फ़ेरबदल के पीछे थानेदारों की कमजोर परफॉर्मेंस को वजह बताया जा रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर है, लिहाज़ा पुलिस कप्तान ने फ़ेरबदल कर प्रशासनिक कसावट लाने आदेश निकाला है।