पचपेड़ी
पचपेड़ी: घर के बाहर खेल रही बच्ची से छेड़खानी का मामला..परिजनों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र निवासी परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई की बीती शाम उनकी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, जिससे आरोपी गोपाल गंधर्व उम्र 35 साल छेड़खानी कर रहा था, आरोपी के चंगुल से भागकर अपनी माँ के पास पहुँची और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद प्रार्थिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पचपेड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपाल गंधर्व को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।