मस्तूरी

मामूली विवाद पर युवक की पीठ पर चाकू से हमला..खून से लथपथ हुआ युवक,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला

बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रलिया में मामूली विवाद पर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। लहूलुहान युवक ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रलिया में रहने वाला घनश्याम चौहान रोजी-मजदूरी करता हैं। गुरुवार 7 नवंबर की शाम 6 बजे वह घर के बाहर मोहल्ले के लोगों के साथ बैठकर बातें कर रहा था। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले में ही रहने वाला कृष्ण कुमार चंद्राकर आया। उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर घनश्याम और वहां बैठे लोगों ने उसे समझाईश दी। तब युवक ने उनसे विवाद किया।

इसके बाद सभी लोग अपने घर चले गए। रात करीब नौ बजे भोजन के बाद घनश्याम अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी कृष्णकुमार वहां आया। उसने शाम को हुए विवाद को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर घनश्याम की पीठ पर मार दिया। इसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। लहूलुहान युवक ने मस्तूरी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

BREAKING