मस्तूरी
प्रशासन का एक्शन:- कलेक्टर अवनीश शरण पहुँचे जयरामनगर आत्मानंद स्कूल के निरीक्षण में…प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित 5 सस्पेंड,
![](https://thecgtimes.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_2024-11-09-15-39-07-20_7352322957d4404136654ef4adb64504-780x470.jpg)
बिलासपुर – जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार को जयराम नगर आत्मानंद स्कूल ( मस्तुरी ब्लॉक) का औचक निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी और शिक्षकों में स्वेच्छाचारिता का आलम मिलने पर स्कूल प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक निलंबित कर दिए गए है।
इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा सहित ऑफिस कार्यो का बारीकी से जायजा लिया और पाया कि सभी अपने दायित्वों को लेकर लापरवाही बरत रहे है, जिस पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय जयराम नगर की प्राचार्य एम मोइत्रा,
मनोज कुमार तिवारी, व्याख्याता (एल बी), उषा महानंद व्याख्याता (एल बी), प्रदीप कुमार राठौर व्याख्याता (एल बी), गणेश राम मिरी संकुल समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है।