बिलासपुर

व्यापार विहार में दुकान का शेड तोड़कर 1 लाख नगदी की चोरी…छत के रास्ते घुसा था अज्ञात चोर,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में पुलिस सुस्त और चोर चुस्त के तर्ज पर एकबार फिर चोरी की वारदातें घटने लगी है। न्यायधानी में अभी ढंग से ठंड शुरू भी नहीं हुई लेकिन जिले में चोरी की वारदात शुरू हो गई। इसी कड़ी में बीती रात तारबहार थाना क्षेत्र के व्यापार विहार स्थित दुकान पर चोरों ने धावा बोलकर एक लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार व्यापार विहार वाहन पार्किंग के पास स्थित साई किराना दुकान के संचालक भागचंद पोपतानी रोज की तरह अपनी दुकान को बंद कर रात में चले गए थे। जब रविवार सुबह वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की उनके गल्ले में रखे चिल्हर एक लाख रुपए नही थे।

जब दुकान संचालक ने दुकान के प्रथम तल जाकर देखा तो उन्हें पता चला की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शेड उखाड़ कर गल्ले में रखे एक लाख रुपए पर अपना हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए है। इस पूरे वारदात ने यह तो साफ कर दिया है कि तारबाहर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है।

जिनके खिलाफ पुलिस का भय तो दूर रात्रि गश्त भी खाना पूर्ति साबित हो रही है। बहरहाल मामले में स्थानीय पुलिस को इस ओर सक्रियता दिखाने की जरूरत समझी जा रही है। वही मामले में प्रार्थी के सूचना देने के बाद तारबहार पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

BREAKING