सुने मकान का टूटा ताला…3 लाख नगदी और सोने चांदी के गहने सहित लाखों का माल पार, मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के एक सुने मकान में दिन दहाड़े चोरों ने धावा बोलकर 3 लाख 25 हजार की चोरी को अंजाम दिया है। जिसकी लिखित शिकायत लावर निवासी सुमित्रा भारद्वाज ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की वह कैरियर पाइंट स्कूल ढेका में हाउस किपींग का काम करती है। शनिवार की सुबह रोज की तरह ही वो अपने काम में घर से निकली थी। जिसके बाद उनकी लडकी मंजिषा भारद्वाज और बेटा चंदन, गुलशन भारद्वाज भी घर से करीब 08.30 बजे स्कूल एवं कालेज के लिए घर में ताला लगाकर चले गये थे। जब दोपहर 3 बजे प्रार्थिया का छोटा बेटा गुलशन स्कूल घर वापस आया तो देखा घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।घर का सारा सामान बिखरा हुआ था जो देखकर समझ गया कि घर में चोरी हो गया है। जिसकी सूचना गुलशन ने अपने बड़े भाई चंदन को दी। जिसपर घर पहुंचकर चंदन ने जांच की तो पता चला कि घर के कमरे के अंदर रखे संदूक के ताला को तोडकर उसमे रखे नगदी 300000(तीन लाख रूपये), सोने का तीन पत्ती पुरानी लाकेट एवं एक जोडा चांदी का पायल तथा चार जोडी पुरानी इस्तमाली बिछीया को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इधर मामले में प्रार्थिया ने घर में हुई 3 लाख 25 हजार चोरी की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।