बिलासपुर

सनकी बेटे ने खुद को मारा चाकू…बदहवास माँ ने हॉस्पिटल पहुँचाकर बचाई बेटे की जान,

बिलासपुर – मां बेटे के बीच उपजे पारिवारिक विवाद के बाद सनकी युवक ने चाकू से आत्म हत्या करने की कोशिश की है। हालाकि समय पर हॉस्पिटल पहुंचने के कारण युवक की जान अभी खतरे से बाहर है। यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले दीपक अल्फेंड अपनी मां प्रतिमा अल्फ्रेड के साथ रहता हैं। कुछ दिनों पूर्व ही उसकी प्राइवेट नौकरी छूट गई थी। वही उसे नशे की लत थी। जिसको लेकर दीपक की मां प्रतिमा उसे समझाती थी। इसी बीच सोमवार की सुबह करीब 6 बजे भी दोनो मां बेटे के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद अपनी मां की बातो से गुस्साए दीपक ने घर के चाकू से अपने सीने में वार कर दिया। जिसके बाद दीपक की मां ने किसी तरह अपने बेटे को सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां समय पर उचित उपचार मिलने के कारण युवक की जान बच गई। इधर मामले में घायल युवक की मां प्रतिमा भी अपने बेटे के इस कदम से हताश नजर आई।

BREAKING