अरपा नदी में तैरती मिली अज्ञात युवक की लाश….
बिलासपुर – गुरुवार सुबह अरपा नदी में एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही सूचना के बाद पुलिस अज्ञात शव की पहचान करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना में गुरुवार सुबह 8 बजे के आसपास सूचना मिली कि अरपा नदी तोरवा मुक्ति धाम के पीछे नदी में किसी पुरुष की लाश दिखाई दे रही है .
जिसके बाद मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर देखा तो कोई अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास की होगी जिसके दोनों पैर और हाथ में सर्जिकल ग्लब्स पहना हुआ है, जिसने काले रंग की शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है, लाश 1 दिन पुरानी लग रही है।
जिसके बाद तोरवा पुलिस अज्ञात शव के पहचान के लिए आसपास के लोगो से जानकारी जुटा रही है।वही युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा, फिलहाल तोरवा पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।