राखड़ ओवर लोड ट्रेलर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत.. केबिन काटकर निकाला गया शव,सीपत थाना क्षेत्र की घटना,
सीपत -थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। वही घटना की सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हरदाडीह (सुखरीपाली) में एनटीपीसी राखड़ डैम स्थित है जहां रोजाना सैकड़ों हाइवा,ट्रेलर से राखड़ का परिवहन कर दूसरे जगहों पर पहुंचाया जाता है।इसी तरह रोज की भाती शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास ट्रेलर क्र. CG 10 BT 9914 का चालक शुभम केवट पिता त्रिलोचन केवट उम्र 23 वर्ष ग्राम पोच थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा में रहने वाले चालक ने अपने गाड़ी ट्रेलर में राखड़ लोडकर डैम से निकल ही रहा था
तभी डैम से नीचे उतरते वक्त अचानक से ट्रेलर पलट गई जिसमें चालक शुभम अंदर ही फंस गया जिसकी आसपास के लोगो ने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को केबिन के अंदर फंसे चालक को निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ी फिर भी केबिन से चालक को नहीं निकाल जा सका, जिसके बाद जेसीबी की मदद से केबिन को काट चालक को बाहर निकाला गया तब तक चालक की मौत हो चुकी थी जिसके बाद शव को सीपत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।