मस्तूरी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी…मस्तूरी विकासखंड के 5 राशन दुकान हुए निलंबित,
बिलासपुर – मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले 5 राशन दुकानो को अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है, जिनके संचालक एजेंसियों पर कार्रवाई की गई है।
जिनमे ग्राम चिल्हाटी, किसान परसदा, शिवटीकारी, वेद परसदा और मटिया की दुकाने शामिल है, जारी आदेश में मस्तूरी एस डी एम ने निलंबित करते हुए समीपस्थ ग्राम के राशन दुकान से उक्त दुकानों को संलग्न कर दिया है।