
बिलासपुर – सोमवार को न्यायधानी में ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आया है। जहाँ एक नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव लावारिश हालत में मिला है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवर व्यू रोड का है।
जहाँ पुलिस को सोमवार को सूचना मिली की रिवर व्यू फुटपाथ पर एक नवजात शिशु का आधा कटा हुआ शव मिलने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ प्रारम्भिक जांच में शव के बचे हुए शरीर के हिस्से नहीं मिल सके।
मामले में पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। इधर शव के मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, और इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। उक्त मामले में सिटी पुलिस को संदेह है कि कुत्तों ने शव को सड़क तक खींच लाया होगा।
फिलहाल मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव के शिनाख्ति करने प्रयास कर रही है। वही इस घटना के पीछे की वास्तविक कहानी जानने की कोशिश में जुटी है। मामले में पुलिसिया जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ़ हो सकेगी।