मस्तूरी
मस्तूरी:- डायल 112 टीम के आरक्षक से विवाद कर मारपीट का मामला…आरोपी गिरफ्तार,

मस्तूरी – डायल 112 की टीम में तैनात आरक्षक अविनाश कश्यप के साथ बीती रात विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें कंट्रोल रूम रायपुर से इंवेट मिलने पर की ग्राम टिकारी में लड़ाई झगड़ा हो रहा है आरक्षक अविनाश कश्यप चालक शैलेन्द्र खांडेकर के साथ 9 बजे रात को टिकारी पहुँचे जहाँ जितेश सांडे पिता गजाधर सांडे द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुए आरक्षक से ही विवाद करने लगा, प्रार्थी आरक्षक ने बताया कि जब वह पीड़िता से घटना के विषय मे जानकारी ले रहा था तभी आरोपी द्वारा विवाद करते हुए, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा, जिससे आरक्षक के हाथ मे चोट लगी है। मामले में प्रार्थी आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेश सांडे के खिलाफ़ दर्ज कर जांच शुरू में जुट गई है, जिन्होंने आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया है।