एनिकट निर्माण कार्य में लगे हाइवा की चपेट में आया सुपरवाइजर…कुचलकर हुई मौत,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में एनीकेट निर्माण में लगे हाइवा की चपेट में आकर एक साइड सुपरवाइर की मौत हो गई है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलडीहा और ग्राम उदईबंद के बीच में शिवनाथ नदी में एनिकट का निर्माण शुरू होना है जिसमें पहले मिट्टी की पटाई करके रैम्प बनाया जा रहा है।जिसमें गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास निर्माण कार्य में लगे मिट्टी से भरे हाइवा क्र. CG 15 DU 2220 ने पीछे करते वक्त पीछे से हाइवा को साइड दिखा रहे
साइड सुपरवाइर शैलेन्द्र चौरसिया महराजगंज उत्तरप्रदेश निवासी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे शैलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वही घटना के बाद हाइवा चालक घटनास्थल में ही हाइवा को छोड़ मौके से फरार हो गया है जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पचपेड़ी थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।