मल्हार

मल्हार:- ट्रेलर ने बाइक सवार को लिया चपेट में….गंभीर रूप से घायल हुआ युवक, बिलासपुर रिफर,

मल्हार – चौकी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे ने बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है
मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के एमडीएम स्कूल के पास दोपहर 1बजे के आसपास ग्राम पकरिया निवासी संजय यादव पिता शिवलाल यादव उम्र 25 वर्ष मल्हार धान खरीदी केंद्र से अपने डिस्कवर बाइक से वापस अपने घर पकरिया जा रहा था, जो मल्हार बस स्टैंड के पास स्कूल के सामने पहुंचा ही था तभी मल्हार तरफ से मस्तूरी की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक CG 10 AL 0416 ने सामने से अपनी चपेट में ले लिया

जिससे बाइक सवार संजय यादव सड़क में ही गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया, जहाँ पास से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना घायल के परिजनों को दी जिन्होंने तत्काल अपने वाहन से युवक को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया है।

BREAKING