बिलासपुर

फर्जी दस्तावेजों के जरिये 2 एकड़ बेशकीमती जमीन की बिक्री….पीड़ित पक्ष ने की शिकायत, 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरी में एक परिवार की पैतृक कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पकर बेचने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 120-B, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रार्थी संतकुमार नेताम, जो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता स्व. सरवन सिंह नेताम की 0.809 हेक्टेयर (दो एकड़) भूमि ग्राम अमेरी, तहसील सकरी में स्थित है। वर्ष 2020-21 तक यह भूमि राजस्व रिकॉर्ड में उनके पिता के नाम दर्ज थी, लेकिन हीरालाल नेताम, सियाराम नेताम, हीराबाई और मीनाबाई ने षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर फौती नामांतरण करा लिया और भूमि को विक्रय कर दिया।

पीड़ित परिवार को जब इस अवैध विक्रय की जानकारी हुई तो उन्होंने 12 जुलाई 2024 को दैनिक समाचार पत्र में आम सूचना प्रकाशित करवाई। इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी का आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अभिलेखों में हेरफेर कर फर्जी नामांतरण कराया गया, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

BREAKING