मल्हार

मल्हार मेले में सुनिश्चित की गई सुरक्षा व्यवस्था…15 दिवसीय आयोजन में जुटेंगी हजारों की भीड़, पुलिस और वालेंटियर्स रहेंगे तैनात,

मल्हार – महाशिवरात्रि पर्व से शुरू हुए 15 दिवसीय मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार को पुलिस चौकी मल्हार में बैठक रखी गई जिसमे चौकी प्रभारी, मस्तूरी टीआई व सीएमओ शामिल हुए। बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों से मल्हार मेला के सुरक्षा के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें पुलिस बल के साथ साथ सभी पार्षदों द्वारा 20 वॉलंटियर सहयोग के रुप में देने पर बात बनी। दरअसल पिछले वर्ष मेला के दौरान चाकूबाजी की कई घटनाओं के साथ असामाजिक तत्वों की बदमाशी सामने आई थी जिसकी वजह से मेला प्रबन्धन के साथ पुलिस प्रशासन की बदनामी हुई थी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए इस बार मेले के हुड़दंगियों से निबटने पुलिस भी दिनरात गस्त कर रही है और जनप्रतिनिधियों तथा मेला प्रशासन के सहयोग से 15 दिवसीय मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने जुटी है।

इसीलिए यह महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमे मस्तूरी टीआई हरीश तांडेकर, चौकी प्रभारी ओमकारधर दीवान, सीएमओ मनीष सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर कैवर्त, पार्षदों में सुशील राजा चौबे, कमलेश सिंह, बड़े यादव, मिथुन यादव, रंजन साहू, आशुतोष वर्मा, मिलुराम कैवर्त, रज्जु देवार, रामफल कांत, मनराखन कैवर्त, विष्णु कैवर्त, जगदीश राय, सुजीत राजभानु, पीयूष पाटले, धर्मेंद्र सिंह, रामनारायण कश्यप, रवि कैवर्त सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

BREAKING