मल्हार

मल्हार मेले में उमड़ी हजारों की भीड़…खरीददारी के साथ मनोरंजन का बना केंद्र,

मल्हार – महाशिवरात्रि पर्व से प्रारंभ हुए 15 दिवसीय मेले की रौनक बुधवार को देखने को मिली। मेले में नगरवासियो के अलावा आसपास के गांवों के हजारों लोग पहुचे जहां उन्होंने खूब खरीददारी भी की और मनोरंजन के साधनों का लुफ्त उठाया। मेले में इस बार भी सैकड़ो विभिन्न किस्म के दुकानें सजी है। जिसमे कपड़े, मनिहारी, ज्वेलरी, बर्तन, जूते चप्पल, चूड़ी, खिलौने, क्राकरी, सूपा टुकनी, दरवाजे की दुकान, विवाह समान के अलावा बड़ी संख्या में बड़े व छोटे होटल की दुकाने सजी है वही मेले का प्रमुख व्यंजन उखरा, पेठा व जलेबी की कई दुकान मेले परिसर में सजी है जहां लोग जमकर खरीददारी कर रहे है। इसी तरह मनोरंजन के लिए हवाई झूला, ड्रेगन ट्रेन, ब्रेक डांस के अलावा छोटे बच्चो के लिए विशेष तरह झूले है और ट्यूरिन टाकीज भी छत्तीसगढ़ी व हिंदी फिल्मो के साथ संचालित हो रहे है। वही टेटू बनवाने के शौकीनों ने भी अपने हांथो में बनवाकर मेले को यादगार बनाया। आसपास के गांवों के अलावा दूसरे जिलों जिनमे जांजगीर चाम्पा, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली जिले से लोग बड़ी संख्या में पहुचे थे। मेला स्थल की जगह छोटी पड़ने के कारण बस स्टैंड से पुलिस चौकी तक दिनभर जाम की स्थिति बनती रही फिर भी पुलिस ने व्यवस्था बनाने बाईपास रोड से वन वे बनाकर ट्रैफिक कम करने की कोशिश की। इसके अलावा मस्तूरी जोन्धरा की ओर से आने वाली बड़े गाड़ियों को जाम का सामना करना पड़ा।

पॉकेट मार गिरोह से सावधान रहने की अपील….

मेले में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को पाकिटमार व उठाईगीरों से सावधान रहने की अपील लाउडस्पीकर के माध्यम से की जा रही है। इसके अलावा पुलिस के जवान पूरे मेला परिसर की निगरानी भी कर रहे है, किसी भी तरह की सहायता के लिए पातालेश्वर मंदिर में कार्यालय भी बनाया गया है जहां मेला प्रबन्धन समिति के लोग सीएमओ मनीष सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त के निर्देशन में व्यवस्था देख रहे है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है। जो आपात स्थिति में लोगो के बीमार पड़ने पर इलाज कर सकें।।

होली त्योहार तक रहेगी मेले में रौनक…..

महाशिवरात्रि पर्व से शुरू हुआ मेला इस बार होली तक चलेगा, लोगो ने बताया कि आज बुधवार से ही मेला अपने पूरे शबाब पर आया है जो अगले बुधवार तक ऐसे ही चलता रहेगा। पूरे एक हफ्ते तक हजारो लोग मेला का लुफ्त उठाने पहुचेंगे। दरअसल इस बार भी धान की फसल संतोषजनक होने के साथ ही अच्छी कीमत भी किसानों को मिली है जिसका असर मेला में देखने मिल रहा है। लोग खूब खरीददारी करते हुए मेला का आनंद उठा रहे है जिसमे बहुत से लोग शादी की खरीददारी भी कर रहे है। अगले एक हफ्ते तक भारी भीड़ के साथ चलने वाली मेला पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नही होगी। क्योकि भारी भीड़ के लिहाज से जवानों की संख्या पर्याप्त नही है।

BREAKING