मस्तूरी जनपद पंचायत में निर्विरोध सरस्वती सोनवानी अध्यक्ष और ठाकुर नितेश सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित, 11 मार्च को होगा शपथ ग्रहण,

मस्तूरी – जनपद पंचायत मस्तूरी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सरस्वती बाई सोनवानी को अध्यक्ष और ठाकुर नितेश सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। गुरुवार को जनपद कार्यालय में आयोजित बैठक में मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ जे.आर. भगत भी उपस्थित रहे। मस्तूरी जनपद पंचायत के कुल 25 निर्वाचित सदस्यों ने दोनों नामों पर अपनी सहमति जताई, जिससे यह निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। सरस्वती बाई सोनवानी जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से जीतकर आई हैं, जबकि ठाकुर नितेश सिंह जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 से दूसरी बार उपाध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं।
निर्विरोध निर्वाचन से क्षेत्र में हर्ष
जनपद पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन के बाद समर्थकों और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों व मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
11 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह
एसडीएम प्रवेश पैकरा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 11 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण में संपन्न होगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। जनपद पंचायत में नए नेतृत्व के चयन के बाद अब क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की उम्मीद जताई जा रही है। जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देने की बात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कही।