पचपेड़ी

पचपेड़ी:- दो दिन से लापता ग्रामीण की नदी में तैरती मिली लाश…पुलिस जुटी जांच में

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह शिवनाथ नदी में ग्रामीण की लाश मिलने से हड़कंप मच गया वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी (चिल्हाटी) निवासी प्रभु केवट पिता राम सिंह केवट उम्र 61 वर्ष 4 मार्च मंगलवार को दोपहर 3 बजे के आसपास कही चला गया जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की, पता नहीं चलने पर परिजनों ने पचपेड़ी थाना पहुंच गुमइंसान की रिपोर्ट लिखवाई थी

वहीं आज ग्रामीणों ने शिवनाथ नदी में पानी के ऊपर एक लाश तैरती हुई देखी, पास से जाकर देखने पर मृतक की शिनाख्त गांव के ही प्रभु केवट के रूप में हुई। जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों सहित पचपेड़ी पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि प्रभु केवट की मौत किन कारणों से हुई है।

BREAKING