मंदिर में ताला तोड़कर आभूषण और दान पेटी की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 1 लाख 91 हजार का सामान जब्त,

जांजगीर – मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 91 हजार रुपए कीमती चोरी के समान को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ग्राम नवापारा (सुकली) में स्थित मौलीमाता मंदिर का है। प्रार्थी गोपाल प्रसाद कश्यप द्वारा 7 मार्च के शाम के समय 07.30 बजे से 08.00 बजे रात्रि को पुजा पाठ कर मंदिर में ताला लगा कर बंद किया और अपने घर आ गया था। जब 8 मार्च की सुबह 05.30 बजे बबलू महराज मंदिर में पुजा करने गया तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ था मंदिर अंदर से आभूषण वगैरह चोरी हो गये थे। जिसकी सूचना जांजगीर पुलिस को दी गई। उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि
पचेड़ा गांव में रहने वाले गौरीशंकर कश्यप के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि 08.03.2025 के रात्रि करीब 03.30 बजे गांव के मौलीमाता के मंदिर में चोरी करने के लिये अपने साथ टांगी, पैरा कत्ता लेकर मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर अंदर से मातारानी के श्रृंगार सोने चांदी के आभूषण सीसीटीवी का टीवी, DVR अन्य सामान को चोरी कर अपने घर में टीन के पेटी बक्सा में छुपाकर रख दिया था। जिसके के बाद आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मौली दाई मंदिर मे चोरी गई के सोने की कंठी माला, मंगलसूत्र, चांदी का छत्र, चक्र, मुकुट, दो नग मंगलसूत्र, द्वार एवं टीवी, समस्त सामान बरामद कर लिया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 91 हजार रुपए बताई जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक वीरेंद्र भैना, आरक्षक आशुतोष कर्ष, एवं नीतीश कुमार की विशेष भूमिका रही।