बिलासपुर

हाइवे पर भीषण सड़क हादसा…गलत साइड में खड़े ट्रेलर से टकराकर ट्रक ड्राइवर की मौत, केबिन बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त,

बिलासपुर – मुढीपार टोल प्लाजा के पास हाइवे रोड पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक CG 04 ML 9332 के चालक जनक सिंह का ट्रक पहले से गलत साइड में खड़े ट्रेलर क्रमांक CG 15 AC 2168 से जा टकराया।

इस भीषण टक्कर में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे जनक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि दुर्घटना गलत दिशा में खड़े ट्रेलर के कारण हुई। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक फरार है, थाना बिल्हा पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BREAKING