रायगढ़

रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 16 बाइकें बरामद, 10 लाख की संपत्ति जब्त

रायगढ़ – रायगढ़ पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 चोरी की बाइकें बरामद की हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 10.10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो वाहन चोर अजय कोसले और विष्णु कोसले तथा दो खरीदार मनोज देवांगन (सारंगढ़) और हृदय देवांगन (महासमुंद) शामिल हैं।

मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई जांच में अजय कोसले को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और उसका साथी विष्णु कोसले रायगढ़ शहर सहित पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। चुराई गई बाइकें मनोज और हृदय देवांगन को 10-12 हजार रुपये में बेची जाती थीं। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से कुल 16 बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोर मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर सुनसान स्थानों से रात के समय बाइक चुराते थे और फिर किराए के मकान में छिपाकर अगले दिन उन्हें बेच देते थे।

इस सुनियोजित कार्यप्रणाली को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध और चोरी संपत्ति की खरीद-बिक्री से संबंधित धाराओं 112(2), 317(2), और 317(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
बरामद बाइकें थाना चक्रधरनगर के टीवी टॉवर रोड, अंकुर अस्पताल, केलो बिहार जैसे क्षेत्रों से, थाना कोतवाली के बैकुंठपुर, ढिमरापुर चौक, शनि मंदिर, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, गांधीगंज, बीडपारा, मालधक्का रोड से, जूटमिल के प्रगति नगर तथा पुसौर के तेतला से चोरी की गई थीं। संबंधित थानों में दर्ज 10 एफआईआर में इन बाइक बरामदगी को जोड़ा गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस सफलता में कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल और साइबर सेल की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें थानेदारों, सहायक उपनिरीक्षकों और आरक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही।

गिरफ्तार आरोपी:


अजय कुमार कोसले (24), निवासी नाचनपाल, कोसीर

विष्णु कोसले (29), निवासी नाचनपाल, कोसीर

मनोज देवांगन (30), मौहारभांठा, सारंगढ़ – खरीदार

हृदय देवांगन (50), भरतपुर, महासमुंद – खरीदार

जब्त संपत्ति:

कुल 16 बाइक, अनुमानित कीमत 10.10 लाख रुपये। रायगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।

BREAKING