बिलासपुर

बैंक लोन दिलाने के नाम पर 19 लोगों से ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार… तोरवा पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र में बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 19 लोगों से लाखों की ठगी करने वाली एक महिला को तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिया प्रियंका राय पिता संजय राय, उम्र 30 वर्ष, निवासी देवरीखुर्द, तोरवा बिलासपुर ने कुल 19 लोगों से 5,97,450 रुपये की धोखाधड़ी की थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब दिनांक 4 अप्रैल 2025 को प्रार्थीया मीरा मानिकपुरी, निवासी देवरीखुर्द, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी महिला ने उसे और अन्य 18 लोगों को बैंक से लोन दिलवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठे और फिर कई दिनों तक टालमटोल करती रही। जब लोन नहीं मिला और पैसे वापस नहीं किए गए, तब सभी पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण में तत्काल धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई, जिन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया प्रियंका राय को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के बैंक लोन या योजना से जुड़ी जानकारी को सत्यापित करें और किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें।

BREAKING