प्रेम प्रसंग में वीडियो बना कर दिया वायरल….युवती की एफआईआर के बाद युवक ने की आत्महत्या,

बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। शिकायत में युवती ने बताया कि उसका प्रेम संबंध संदीप पाड़े नामक युवक से था। दोनों के बीच अंतरंग रिश्ते थे, जिसका फायदा उठाते हुए संदीप ने कुछ निजी पल के फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए थे। हाल ही में संदीप ने इन निजी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवती ने कोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संदीप के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं 356(2), 67(A), और 67(B) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस कार्यवाही और युवती द्वारा बात करना बंद करने से संदीप तनाव में आ गया था। मामले की गंभीरता और आत्मग्लानि के चलते संदीप ने अपने घर के पास आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


