सीपत

सीपत:- मारपीट कर गरम तेल से जलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सीपत – थाना सीपत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोहनिया स्थित एक शादी समारोह में खाना बनाने गए भरत रजक के साथ हुई मारपीट और गरम तेल से जलाने की गंभीर घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना 15 दिन पूर्व की है, जब भरत रजक अपने साथियों के साथ एक शादी में खाना बनाने गया था। इसी दौरान अमन केंवट द्वारा दोसा बनाए जाने पर आरोपी रामकुमार यादव 49 वर्ष और जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन 35 वर्ष, दोनों निवासी बजरंग चौक, सीपत ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर विवाद शुरू किया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों आरोपियों ने भरत रजक से गाली-गलौच कर हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उसे पुड़ी बन रहे गरम तेल की कड़ाही में धक्का दे दिया, जिससे भरत के पेट, कमर, हाथ और चेहरे पर गंभीर जलन हुई।

घायल भरत को पहले शासकीय अस्पताल सीपत और बाद में बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी भी उपचाररत है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। आरोपीगण के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म स्वीकार किया।सीपत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में गुंडागर्दी पर सख्ती के रूप में देखी जा रही है।

BREAKING