आगजनी:- तोरवा क्षेत्र में चार दोपहिया वाहनों को अज्ञात आरोपी ने लगाई आग… 2.5 लाख रुपये का हुआ नुकसान,

बिलासपुर – थाना तोरवा क्षेत्र के देवरीडीह मोहल्ले में गुरुवार तड़के एक बड़ी घटना सामने आई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने चार दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में लगभग 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, पीयूष करियार जो नगर निगम ठेका अंतर्गत सफाई का कार्य करते हैं, रात करीब 12 बजे अपने भाई को स्टेशन छोड़ने के बाद अपनी यामहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 BY 1365 को घर के सामने गली में खड़ा कर सोने चले गए। उनके वाहन के पास ही राजा बाघमारे की मेस्ट्रो स्कूटी CG10 AG 5741, शानू ग्रायकर की पल्सर 150 CG10 BS 2746 और अरुण ग्रायकर की TVS जुपिटर CG10 AB 6478 भी खड़ी थीं।
पीयूष के अनुसार, मोहल्ले में देर रात तक बिजली बंद थी और 3 बजे तक अविनाश बाघमारे नामक स्थानीय व्यक्ति जाग रहा था। इसके बाद वह भी सो गया। अनुमान है कि 3:30 से 4:00 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने सभी चार दोपहिया वाहनों में आग लगा दी। इतना ही नहीं, घटना के समय आरोपी ने घर का संकल भी बाहर से बंद कर दिया, जिससे अंदर के लोग बाहर नहीं निकल सके। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 326(g)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।