बिलासपुर

एसएसपी ने बदले कई थाना प्रभारी…किसी को भेजा पुलिस लाइन तो किसी को मिली थानेदारी,

बिलासपुर – जिले के कई थानेदारों के प्रभार में बदलाव किया गया है, एसएसपी रजनेश सिंह ने 8 निरीक्षक और 1 उप निरीक्षक का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार सिरगिट्टी, कोनी, तखतपुर, अजाक और यातायात थाने में नए थानेदारो को तैनात किया गया है, वही 2 निरीक्षक और 1 उप निरीक्षक को वापस रक्षित केंद्र भेज दिया गया है देखिए आदेश…

BREAKING