बिलासपुर

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार…उड़ीसा से 2 मुख्य सप्लायर गिरफ्तार,

बिलासपुर – पुलिस ने नशीली पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 24 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोनी पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी विष्णु कांत सिंह, सौरभ यादव उर्फ पंकज एवं सचिन उर्फ मोंटी को टाटा नेक्सन कार CG 04 LZ 3844 से 102 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी ओडिशा से गांजा खरीद कर उत्तरप्रदेश में बेचते थे। उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी किशोर केंवट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओडिशा के बरगढ़ और बलांगीर जिलों में दबिश दी।

वहां से गांजा सप्लायर क्षीरसागर साहू 39 वर्ष और फ्रांसीस कुम्हार 32 वर्ष को गिरफ़्तार कर बिलासपुर लाया गया और उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई। इस प्रभावी कार्रवाई में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा, एसीसीयू प्रभारी अनुज गुप्ता और एएनटीएफ प्रभारी सिद्धार्थ बघेल का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। थाना प्रभारी किशोर केंवट सहित उनकी टीम के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया। पुलिस का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोककर अपराधियों पर शिकंजा कसना है।

BREAKING