पचपेड़ी

पचपेड़ी: खेत बेचने को लेकर हुआ विवाद…बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला… पुलिस जुटी जांच में,

बिलासपुर – थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह टांगर में पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 17 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे की है, जब खेत बेचने के विवाद को लेकर प्रहलाद दिनकर ने अपने छोटे भाई समेलाल दिनकर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी समेलाल दिनकर ग्राम विद्याडीह टांगर में खेती-किसानी करता है। उसका अपने बड़े भाई प्रहलाद दिनकर से 52 डिसमिल जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। घटना के दिन प्रहलाद समेलाल के घर के सामने आकर जमीन बेचने के लिए हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहा था। जब समेलाल ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो प्रहलाद ने उसे अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान प्रहलाद ने अपने पास रखी कुल्हाड़ी से समेलाल के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। शोर सुनकर समेलाल की पत्नी चन्द्रकला दिनकर मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक इलाज के लिए मस्तुरी सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल बिलासपुर और फिर सिम्स रेफर किया गया। घायल समेलाल ने 18 जुलाई को पचपेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रहलाद दिनकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1), 296 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

BREAKING