सीपत

सीपत:- परसाही की महिलाओं ने नशे के खिलाफ निकाली जनजागरूकता रैली

सीपत। नशामुक्त समाज की दिशा में ग्राम पंचायत परसाही की महिलाओं ने अनुकरणीय पहल करते हुए गांव में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली। सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही में निकली इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भाग लिया।

महिलाएं अपने घरों से निकलकर हाथों में नशा विरोधी स्लोगन वाली तख्तियां लेकर गली-मोहल्लों में घूमीं और “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “नशा मुक्त हो गांव हमारा” जैसे नारों से पूरे गांव को जागरूक किया। इस रैली का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और लोगों को इसके खिलाफ खड़ा करना था।

इस अभियान में सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, एएसआई भारत सिंह मरकाम, कौशल वस्त्रकार, मनहरण सिंह ठाकुर सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्री धनुहार, बालेश्वर पाटनवार, धनदास महंत, कैलाश गोस्वामी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और महिला समूहों की सदस्याएं – कविता गोस्वामी, प्रभा महंत, कृष्णा मंहत, मनीषा पाटनवार, परमेश्वरी सिदार आदि भी रैली में सम्मिलित रहीं।

महिलाओं का कहना है कि वे नशा उन्मूलन के इस अभियान को अब गांव-गांव तक पहुंचाएंगी। रैली ने गांव में सामाजिक चेतना को जागृत करने में अहम भूमिका निभाई।

BREAKING